
पुलिस ने जांच शुरू की,सूदखोर अरुण मिश्रा को थाने लाया गया
रायगढ़ । मिली जानकारी के अनुसार थाना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार के मुखिया ने स्थानीय सूदखोर से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात पीड़ित को आनन_फानन में उसके परिजन मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि कोई अरुण मिश्रा नाम का एक सूदखोर पीड़ित परिवार से लगातार 20 रुपए सैकड़ा ब्याज की दर से लंबे समय से पैसे की उगाही कर रहा था। सूदखोर ने इस एवज में एक स्टाम्प पर पीड़ित परिवार का घर भी अपने नाम लिखवा लिया था। सूदखोर अरुण उन्हें करीब एक सप्ताह से परेशान कर रहा था। वह घर जाकर गाली गलौज और धमकी चमकी भी दे रहा था।

ताकि पीड़ित मजबूर होकर अपना एक मात्र घर उसके नाम मुफ्त में रजिस्ट्री कर दें। अरुण मिश्रा के आतंक से परिवार बुरी तरह से डरा हुआ था। इस बीच बीती अरुण मिश्रा ने पीड़ित के घर में कुछ लोगों को साथ ले जाकर जबरन उन्हें बाहर निकाल कर अपना ताला लगा दिया। परेशान होकर पीड़ित परिवार ने रात में ही पुलिस से सहायता की मांग की। सुबह थाना चक्रधर नगर से दो पुलिस कर्मी मौके पर आए और दोनों पक्षों से बात की।
बावजूद इसके सुदखोर अरुण मिश्रा अपने परिवार वालो के साथ मिलकर पीड़ित परिवार से मारपीट और गाली गलौज करने लगा। इधर बात नहीं बनते देख कर पीड़ित परिवार के मुखिया ने हताश होकर किसी अज्ञात स्थान पर एक वीडियो बनाया और उसे अपने परिचितों के पास भेज दिया। और फिर जान देने की नियत से जहर खा लिया। सूचना मिलने पर उसकी खोजबीन कर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी चिंता जनक स्थिति देखकर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने अथक प्रयास जारी रखा ताकि पीड़ित की जान बचाई जा सके।
वहीं पीड़ित परिवार की महिला सदस्य ने बताया कि इस सूदखोर अरुण मिश्रा से क्षेत्र के कई लोग परेशान है। वो उनसे 20 या 30 प्रतिशत ब्याज की दर से रकम देकर उनसे जबरन वसूली करता है।
फिलहाल चक्रधर नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए। पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है, साथ ही आदतन बदमाश सूदखोर अरुण मिश्रा को थाना चक्रधर नगर में बिठाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी मिल रही है कि आरोपी सूदखोर के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में संगीन धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर उसे रिमांड में भेजने की तैयारी कर ली गई है।
विजुवल,, मेडिकल कालेज रायगढ़
Bite 1,परमानंद मिश्रा पीड़ित के परिजन
2 राजेंद्र ठाकुर पार्षद पति