
कलेक्टर ने जिले में चावल भंडारण की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियो की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर 19 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिले में चावल भंडारण स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी जशपुर श्री कृष्ण जाधव, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.एस.कंवर, डीएमओ श्री चन्द्रप्रताप सिंह, डीएम नान मनोज मिंज एवं नोडल अधिकारी स्टेट वेयर हाउस काॅर्पोरेशन उपस्थित थे।
बैठक में कस्टम मिलिंग राईस भंडारण के लिए जिले के अगल-अलग स्थानों पर निजी एवं वन विभाग के गोदाम उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी श्री जाधव द्वारा मार्च माह तक जिले के कुनकुरी में 1000 मिट्रिक टन एवं जशपुर में 2000 मिट्रिक टन चावल भंडारण के लिए वन विभाग के गोदाम के उपयोग की सहमति प्रदान की। इसी प्रकार विकासखंड पत्थलगांव में चावल भंडारण के लिए निजी गोदाम की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने डीएम नान एवं स्टेट वेयर हाउस अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में माह मार्च के खाद्यान्न भंडारण की स्थिति की जानकारी ली गई। खाद्य अधिकारी श्री कंवर ने बताया कि आज दिनांक तक जिले के 51 प्रतिशत उचित मूल्य दुकानों में मार्च माह के खाद्यान्न का भंडारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।