
झिंकाबहाल सावित्री नगर कॉलोनी से कार पार, तमनार पुलिस पर उठ रहे सवाल! जांच में जुटी पुलिस…
अशोक सारथी @ धौराभांठा:-जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिंकाबहाल के नजदीक स्थित जिंदल के सावित्री नगर कॉलोनी में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने कॉलोनी के अंदर से एक कार चोरी कर ली, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल…
इस वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल सकेगा। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग कर रहे हैं।