
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, पढ़िए पूरी खबर क्या है इनकी मांगे
जशपुर बगीचा 18 मई 2023 छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 15 मई 2023 से पूरे प्रदेश में पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इसी तारतम्य में जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के तहसील प्रांगण में बगीचा तहसील पटवारी संघ एवं सन्ना पटवारी संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार से जो पटवारी संघ की मांगे हैं वह इस प्रकार है –
1. वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 किया जाये ।
2. राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाये ।
3. संसाधन एवं नेट भत्ता दिया जाए।
4. महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता दिया जाए।
5. अतिरिक्त हल्के के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए।
6. पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किया जाए।
7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किया जाए।
8. बिना विभागीय जाँच के प्राथमिकी (F.I.R.) दर्ज न किया जाए।