
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर सहित अंचल में रविवार को श्रावणी पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक किया और उनकी कलाइयों में राखी बांधी तथा भगवान से उनकी सुख समृद्धि और लंबी आयु की कामना की। भाईयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्प लिया और अपनी अपनी बहनों को आकर्षक उपहार दिए। पर्व को लेकर सुबह से ही सभी घरों में काफी उत्साह दिखा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया नहीं होने पर पूरे दिन तक बहनों ने राखी बांधी। साथ ही रसगुल्ला, लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। त्यौहार को लेकर लवन बस स्टैण्ड में आम दिनों की अपेक्षा लोगों की ज्यादा चहल-पहल रही। मुख्य मार्ग बस स्टैण्ड, बाजार में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। बाजार में मिठाई व राखी की दुकानों में सुबह से ही भीड़ रही।