
कोरोना काल में आशा बहनों ने ग्राउंड जीरो पर बहुत सराहनीय प्रेरणास्पद कार्य किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह ही आशा बहनों को भी स्मार्टफोन से लैस किया जाना जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्मार्टफोन क्रय करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोन वितरण के भव्य समारोह आयोजन की तैयारी की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम- 9 की बैठक में बुधवार को दिए। उन्होंने जिलों के पुलिस अधिकारियों व डीएम को निर्देश दिए कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
सीएम योगी का नया आदेश, इन 80 हजार और लोगों को मिलेगा फ्री में स्मार्ट फोन