चुनाव में सब मुमकिन है …बाकि….. कोरोना संक्रमित लोग भी विधान सभा चुनावों में कर सकेंगे वोटिंग

नई दिल्ली: Assembly election voting: पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में कोरोना काल में संक्रमित हुए लोग यही सोच रहे रहे होंगे की वे लोग विधान सभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे? तो ऐसे संक्रमित लोगों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसे लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि शानिवार को चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है.

चुनाव आयोग की पूरी तैयारी

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आयोग ने कहा,’ हमारा मकसद पहला और सबसे महत्वपूर्ण  एक कोविड सुरक्षित चुनाव है.’ चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है.  मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की मानें तो इसके लिए बहुत सारी योजानाएं सावधानीपूर्वक तैयारी की गई हैं. वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन लोग भी वोट देने में सक्षम होंगे क्योंकि उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है.

कोरोना या संदिग्ध के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम

कोरोना संक्रमित या संदिग्ध के घर चुनाव आयोग की टीम जाएगी और पीड़ित से वहीं वोट कराएगी. बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. ऐसे मतदाता चुनाव अधिकारी को डाक द्वारा इलेक्टॉनिक तौर पर या अपने हाथ से अपना मतपत्र भी दे सकेंगे. यह सुविधा विधान सभा चुनाव के दौरान कोरोना प्रभावित लोगों के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग लोगों को भी दी गई है.

इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे ताकी मतदान कोविड सुरक्षित हो सके. इसके अलावा कोरोना टीकाकरण पर मतदानकर्मी और मतदाता भरोसा कर रहा है.  इसके अलावा आयोग की तरफ से कहा गया कि चुनाव वाले राज्यों में आयोग के हस्तक्षेप के बाद टीकाकरण कवरेज में सुधार दर्ज हुआ. ऐसे में सभी लोगों को कोरोना दिशा-निर्दशों के पालन करने को कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button