
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित दो व्याख्याता पंचायत को जवाब प्रस्तुत करने अंतिम सूचना जारी
जशपुरनगर 02 मार्च 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने दो व्याख्यता पंचायत को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर जवाब प्रस्तुत करने हेतु अंतिम सूचना जारी किया है। सीईओ जिला पंचायत ने दुलदुला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला की व्याख्याता पंचायत श्रीमती शारदा यादव को 16 जुलाई 2017 से तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तुरा के व्याख्याता पंचायत श्री संजीव कुमार एक्का 24 दिसम्बर 2017 से अपने कार्य पर लागतार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर जवाब प्रस्तुत करने हेतु अंतिम सूचना प्रकाशित किया है। श्री मण्डावी ने कहा है कि यदि उक्त तिथि पत्र का जवाब नहीं दिए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सेवा से पृथक कर दिया जाएगा।