
CG: अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का 27 जून को सत्याग्रह, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में करेगी प्रदर्शन
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करने जा रही है। इस योजना की कमियों को जनता के बीच पहुंचाने के साथ ही कांग्रेसी योजना को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सत्याग्रह में शामिल होंगे। दरअसल, कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस प्रदेश में वह मंच हासिल नहीं कर पाई थी, जो चाहती थी। ऐसे में इस बार वह पिछड़ना नहीं चाहती है।
योजना को भी लेना होगा वापस
अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दबाव के बाद जैसे तीन काले कानून को केंद्र सरकार ने माफी मांगकर वापस लिया, वैसे ही इस योजना को भी वापस लेना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी तो लोकसभा में चर्चा ही नहीं हुई है, पारित होना तो दूर की बात है। यह देश किसानों का है, जवानों का है।