
CG कॉलेज छात्रा ने दी जान: परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ाई BSC की छात्रा, शर्मिंदगी के चलते फाँसी लगाकर की खुदकुशी…
बिलासपुर छग.के न्यायधानी में कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि कालेज की परीक्षा के दौरान छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई थी। जिससे शर्मिंदा होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर छात्रा की शिनाख्त होने के बाद शव पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना सकरी थाना इलाके की बताई जा रही है। जहाँ मुंगेली के पथरिया क्षेत्र की रहने वाली नेहा टंडन पिता रामलाल टंडन उम्र 20 वर्ष कु. बिलासपुर शासकीय कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जो सिविल लाइन थाना इलाके के चंदेला नगर में अपने बड़े पापा के साथ रहती थी। साथ में बड़ी बहन नीतू टण्डन और आकाश टण्डन भी रहते थे। मृतिका की बड़ी बहन भी कॉलेज की छात्रा है। वहीं बुधवार को कालेज में नेहा टण्डन की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान नेहा नकल करते हुए पकड़ी गई थी जिससे वह शर्मसार थी।
कालेज से परीक्षा देकर घर लौटने के बाद वह गुमसुम थी। और किसी को बिना कुछ कहे घर से बाहर चली गई। जो घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन उसे ढूंढ़ने निकले पर उसका कहीं पता नही चला।वहीं दो दिन बाद नेहा की सकरी थाना इलाके में पेड़ में चुनरी से फांसी से लटका हुआ शव मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वहीं पहुँची पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुट गयी। वहीं शव की पहचान नेहा टण्डन के रूप में हुई।इधर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है दिया है।