
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को रौंद डाला। हादसे में 1 छात्रा और बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक छात्रा घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे 30 के दहिकोंगा के पास की घटना है। बताया जा रहा है कि लापरवाही पूर्व चलाते हुए कार ने दो छात्रा और बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर चोट लगने से एक छात्रा और युवक की मौत हो गई। जबकि एक छात्रा घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।
कार के उड़े पखच्चे
तेज रफ्तार कार तीन लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।