CG Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर सीधी भर्ती
CG Anganwadi Bharti 2024: धमतरी: नौकरी की तालश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी केंन्द्र में भर्ती किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी तक सीधे कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
Also Read: Indigo Airlines Start in Bastar: बस्तरवासियों को बड़ी सौगात, यहां जल्द शुरू होगी विमान सेवा
CG Anganwadi Bharti 2024 : महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा, करगा, अटंग, तर्रागोंदी, कोसमर्रा, गोबरा और भुसरेंगा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिये आगामी 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।