
जेएसपीएल में मनी देवशिल्पी की जयंती
0 कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए किया गया आयोजन
0 सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश सरावगी ने की पूजा
रायगढ़. सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड में कोविड-19 महामारी से जुड़ी सावधानियों का ध्यान रखते हुए मनाई गई। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने संयंत्र में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर पर जेएसपीएल के सेंट्रल वर्कशाॅप के सामने देवशिल्पी की प्रतिमा की स्थापना की गई। सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापित की गई। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ डीके सरावगी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पूजा के अवसर पर चुनिंदा लोग ही शामिल हो सके। आमतौर पर इस दिन प्लांट का मेन गेट आम जनता के लिए खोल दिया जाता था। आसपास के गांवों से लोग यहां स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के दर्शन और प्लांट घूमने के लिए पहुंचने थे। इनमें बड़ी संख्या पतरापाली, किरोड़ीमल नगर, गोरखा, भगवानपुर, खैरपुर, कोसमपाली, उच्चभिट्ठी, गोदामडीपा, धनागर, कलमी सहित अन्य गांवों की होती थी। भगवान के दर्शन कर लोग प्रसाद ग्रहण कर लौटते थे, लेकिन पिछले वर्ष से कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूजा के अलावा अन्य सभी कार्यक्रम टाल दिए गए। श्री सरावगी ने सुबह शुभ मुहूर्त में पूजन के बाद भगवान श्री विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया और सभी की उन्नति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने विश्वास जताया कि बाबा विश्वकर्मा के आशीर्वाद से अगले वर्ष से पहले ही हम इस महामारी को पूरी तरह से हरा देंगे और पहले की तरह भव्य रूप में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन संभव हो सकेगा।