
CG BREAKING :- रायगढ़ से जशपुर कुनकुरी जा रही बस ने बलेनो कार को मारी टक्कर
आज दिनांक 22 जून 2023 को दोपहर लगभग 1:30 बजे रायगढ़ से जशपुर कुनकुरी जा रही बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2993 अवतार बस कंपनी की विपरीत दिशा घरघोड़ा से रायगढ़ की ओर आ रही बलेनो कार को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दी है जिसमे बलेनों चालक नमीश पंडा जो मूलतः जूटमिल क्षेत्र का रहने वाला है उसे और उसके एक साथी को चोट आई है जिन्हे 112 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा दिया गया है बस यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है बस सामने बैठी एक महिला को हल्की चोट थी जो प्राथमिक उपचार के बाद चली गई है शेष यात्रियों को दूसरी व्यवस्था उपलब्ध कराकर भिजवा दिया गया है बस चालक और बस मालिक उपलब्ध हैं बस सड़क से निकलवाने में लगे हैं।