CG Budget 2024 : 8 लाख घर बनाने का लक्ष्य,पढ़े बजट के बड़े ऐलान..
CG Budget 2024: विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण शुरू किया. उन्होंने कविता अंधेरे के बीच उजाला लाइन पढ़कर बजट भाषण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, हमें खजाना खाली मिला और फिर भी हम उजाला लेकर आए हैं. साय सरकार के सुशासन का सूर्योदय हो गया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने के लक्ष्य की बात भी कही.
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ है। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है।
सीएम साय सरकार के कार्यकाल का ये पहला बजट है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि एक नंवबर सन 2000 को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने इस राज्य को बनाया था। और इसी एक नंवबर को 2024 में ये विजन डॉक्यूमेंट जो अमृतकाल छत्तीसगढ़ 2047 विजन डॉक्यूमेंट को हम जनता तक समर्पित करने का काम करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे। छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी 20258 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। ये छत्तीसगढ़ जनता के प्रति हमारा कमेंटमेंट है। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाता है।
वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि विकेंद्रीकृत विकास क्षेत्र (डीडीपी)- भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करेंगे। रायपुर-भिलाई- को एससीआर (SCR) एनसीआर की तरह बनाएंगे। घोषणापत्र का वादा पूरा किया। बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर विकास के ग्रोथ इंजन बनेंगे। कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सिलतरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाएंगे।
CG Budget 2024 : इसके अलावा वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के तहत पीएम आवास के तहत 18 लाख घर बनाएंगे। 8300 करोड़ अलॉकेट 3700 करोड़ का बोनस बांट चुके हैं, अब 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। हर घर निर्मल जल के लिए 4500 करोड़, तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए का फैसला लिया गया है, इसके लिए भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ रुपए किया गया।
बजट में बड़े बड़े ऐलान
पुलिस विभाग में 1हजार 889 पदों पर होगी भर्ती, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए बात कही।
कानून व्यवस्था के लिए 1889 पुलिस में पद बढ़ाए जा रहे हैं
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान,
5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी
छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख,
कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान,
छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
– दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान।
– स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
– वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी।
हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।
– आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं।
– कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान।
– नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– मोदी की गारंटी के तहत शक्तिपीठ कार्यक्रम के डीपीआर के लिए 5 करोड़ अलॉकेट
– श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ दिए
– कृषि क्षेत्र में किसानों, भूमिहीन कषि मजदूरों के लिए 13438 करोड़ दिए गए हैं।
– किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देंगे- साढ़े 8 हजार करोड़ का प्रावधान