भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की रैली में आम जनता का भी सहयोग
रायगढ़। आज भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ द्वारा रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया रैली अंबेडकर चौक चक्रधर नगर से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गांधी प्रतिमा के पास तक पहुंची फिर महात्मा गांधी प्रतिमा का माल्या अर्पण करते किया गया उसके बाद दोबारा वापस शहर होते हुए सुभाष चौक मंदिर , मंदिर चौक और चक्रधर नगर चौक होते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुँची जिसके बाद रैली को समाप्त किया गया इस रैली में जिलेभर के अलावा बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर अधिवक्ता संघ की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में समर्थन दिया
आम जनता का भी साथ।
खास बात यह रही कि अधिवक्ता संघ की भ्रष्टाचार की लड़ाई में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर समर्थन किया या यूं कहें कि भ्रष्टाचार की लड़ाई में आम जनता ने भी अधिवक्ताओं के सहयोग का मन बना लिया है इस रैली में अधिवक्ताओं के साथ साथ आम जनता भी शामिल होकर यह बता दिया कि कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अधिवक्ता संघ की रैली को चौक चौराहो पर जोरदार स्वागत। अधिवक्ताओं की भ्रष्टाचार की लड़ाई में आम जनता का समर्थन मिला ही मिला वही व्यापारी वर्ग का भी समर्थन शामिल हुए आपको बता दें कि इस रैली में हर चौक चौराहे पर रामनिवास चौक हो या पैलेस रोड या फिर मंदिर चौक हर चौक चौराहे पर रैली को कहीं फूल माला या गुलदस्ता देकर अधिवक्ताओं का स्वागत किया गया तो कहीं-कहीं तो जनता की तरफ से ठंडा पानी या फिर शरबत का व्यवस्था किया गया भ्रष्टाचार की लड़ाई में अधिवक्ताओं का आम जनता व व्यापारिक वर्ग का भी भरपूर समर्थन मिला है।
अधिवक्ताओं की अब तक का सबसे बड़ा रैली। भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ की इस मुहिम में अब तक का सबसे और छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मुहिम कहा जा सकता है
जबकि भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ की रैली मेंआम लोग शामिल हुए प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा सफल रैली हुई है या यूं कहें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ कीसबसे बड़ी रैली साबित हुई इससे पहले अधिवक्ताओं की किसी भी रैली में इतने लोग या अधिवक्ता शामिल नही हुए अब यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले से निकलकर प्रदेश स्तर पर जाति नजर आ रही है
अब आगे यह भी देखना होगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता संघ की अगली रणनीति क्या होती है जिस तरह से आज अधिवक्ताओं को आम जनता व्यापारिक वर्ग व अन्य लोग का समर्थन मिला है इससे अधिवक्ता संघ का हौसला और बुलंदहो गए है
