
रायगढ़- देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर के व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में शहर के मध्य जय स्तंभ चौक में झंडोत्तोलन किया गया। शहर के बीच स्थित जय स्तंभ काम्प्लेक्स में चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा सुबह 9 बजे झंडा फहराया गया। रायगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोडा के मुख्य आतिथ्य में झंडोत्तोलन किया गया है। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश सलाहकार श्री मोडा ने देश 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगो के साथ साथ देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने चेंबर ऑफ कामर्स प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के द्वारा किए जा रहे हैं व्यापारिक हितैषी कार्यों को गिनाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में लगातार प्रदेश के व्यापारी मजबूत हो रहे हैं। इस दौरान चेंबर ऑफ के महासचिव मनीष उदासी ने गणतंत्र दिवस की विशेषताएं बताई तो वहीं उन्होंने व्यापारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि रामनिवास मोडा, चेंबर ऑफ कामर्स के संतोष अग्रवाल, महामंत्री मनीष उदासी, मुब्शिर हुसैन, गुरमुख दास वालेचा,संजय रतेरिया,पवन बसंतानी बंटी तलरेजा, परितोष शुक्ला, भूपसिंह सोनू परिहार , के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियो सहित सैकड़ो की संख्या में नगर के व्यापारीगण उपस्थित रहे हैं।