
गांव-गांव जाकर दिया जा रहा कोरोना से बचाव के लिये गाइडलाइन का पालन करने का संदेश….
सारंगढ़। कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन को लेकर लोग तरह-तरह के संशय मन में बना रखें है जिसे जागरूकता से दूर करने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ लगातार क्षेत्र में दौरा कर कोरोना व टीकाकरण को लेकर लोगों को वास्तविकता बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर लगातार अधिकारीगण क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने एवं जरूरतमंदों में राहत पहुंचाने की व्यवस्था बनाई जा रही है इन कार्यों के अतिरिक्त एस.डी.ओ.पी. सारंगढ़ जितेन्द्र खूंटे सारंगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने गाँव गाँव जाकर ग्राम प्रमुखों को सामाजिक दूरी बनाये रखने, तालाब में सार्वजनिक रूप से नहाने की मनाही, शादी-विवाह, अंतयोष्टि कार्यक्रमों की जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस को दिये जाने की हिदायत दी जा रही है आज वे ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह, पिण्डरी, छर्रा, छतोना, छोटे घौठला का दौरा कर ग्राम के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका पंच व अन्य प्रमुख व्यक्तियों को जानकारी दिये अति आवश्यक काम पर घर से मास्क लगाकर दूसरों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दिया गया है । एसडीओपी द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने एवं वैक्सीन को कारगार बताते हुये वैक्सीन लगाने लोगों को प्रेरित किया गया संक्रमण की चैन तोड़ने एसडीओपी द्वारा गांववालों से सहयोग करने कहा गया वे इसके लिये गांववालों को सुझाव दिये कि गांव के प्रमुख व्यक्तियों का एक व्हाट्सप ग्रुप बनाये जिसमे उन्हें भी जोड़े तथा जो व्यक्ति गाइडलाइन का उल्लंघन करता हो मानव समाज का दुश्मन है, उसकी तस्वीर व्हाट्सप ग्रुप में डाले जिससे उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके सभी अपने शुभचिंतकों को एवं स्वयं कोरोना वायरस से बचने भीड़ क्षेत्र में जाने से बचें, कहा गय
ा है ।