
CG Crime : आदर्श बाजार में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
रायपुर। CG Crime राजधानी के आजाद चैक थाना पुलिस की टीम ने आदर्श बाजार में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए मठ पंप मशीन, बड़ा ब्रेकर मशीन एवं छोटा ब्रेकर मशीन जब्त किया है। जब्त किए गए मशीन की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।
बता दें कि प्रार्थी शंकर कुमार सोनवानी ने थाना आजाद चैक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुरूघासी दास काॅलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है तथा ठेकेदारी का काम करता है। प्रार्थी रायपुर विकास प्राधिकरण आदर्श बाजार, विवेकानंद आश्रम स्थित दुकानों का स्टेनथिंग का कार्य विगत 3 माह से तिरूपति कंट्रक्शन नामक फर्म के नाम करवा रहा है। प्रार्थी 23 जनवरी 2023 के काम समाप्ति के बाद स्टेनथिंग वर्क में काम आने वाले सामान मठ पंप मशीन, बड़ा ब्रेकर मशीन, छोटा ब्रेकर मशीन को एक कमरें मे रखकर शटर का ताला लगाकर घर चला गया था।
जब 24 जनवरी के प्रातः 7 बजे फिरोज खान फोन कर बताया कि तुम्हारा सामान जिस कमरे मे रखा है उस कमरे के शटर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर प्रार्थी वहां जाकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर जाकर देखने पर पाया कि मठ पंप मशीन, बड़ा ब्रेकर मशीन, छोटा ब्रेकर मशीन वहां नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के कमरे के शटर का ताला तोड़कर कमरा अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।
जिस पर पुलिस की टीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कैस खान उर्फ गौस खान 26 वर्ष व मिर्जा अयाज बेग उर्फ शोभी 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी ईदगाह भाठा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।