मोहला-मानपुर। CG Crime जिले के ग्राम मुरारगुटा में एक आदिवासी महिला की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पर मौके में एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे, अंबागढ़ चैकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे, थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।
बता दें कि मृतिका सुखरी बाई पति चतुर लाटिया 32 वर्ष ग्राम मुरारगुटा की रहने वाली थी। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर अपने खेत में फसल की रखवाली करने घर से निकली हुई थी जो शाम तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तब महिला का शव उसके खेत से लगभग 100 मीटर दूर पड़ी मिली।
महिला के चेहरे पर घातक वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को ठिकाने लगाने की नीयत से घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी स्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुट गई है।