रायगढ़। CG Crime गत 6 अप्रैल को जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहडापानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव कच्ची सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त पुलिस ने टेकमणी पैंकरा पिता कुहूरू सिंगार 18 वर्ष के रूप में की थी। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के माता-पिता को हिरासत में लिया है।
बता दें कि मृतक टेकमणी पैंकरा 18 वर्ष कोतबा हॉस्टल में रहकर कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई करता था। 5 अप्रैल को हॉस्टल से घर आया था और शाम 04-05 बजे करीब घर की मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकला था। दूसरे दिन सुबह टेकमणी पैकरा की मां उसे खोजने निकली तो टेकमणी का शव माड़ो गुफा रास्ता मोड़ के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला उसके सिर और शरीर में चोट लगी हुई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के पिता कुहरू सिंगार 45 वर्ष और उसके माता करमवती पैंकरा 40 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया,
तो बताया कि 5 अप्रैल को टेकमणी हास्टल से घर आया था जो घर की मोटरसाइकिल को चलाने ले गया और काफी देर बाद घर लौटा जिसे उसकी मां आरोपिया करमवती पैंकरा ने पढ़ाई लिखाई करते नहीं हो केवल घूमा करते हो कहकर डांट डपट की, जिस पर टेकमणी अपनी मां से झगड़ा विवाद करने लगा । वहां मौजूद टेकमणी के पिता कुहूरू सिंगार ने भी बेटा को उसकी मां से झगड़ा विवाद करने पर डांटा तो दोनों पिता-पुत्र में विवाद हुआ । इसी बीच कुहूरू सिंगार डंडा उठाकर उसके बेटे टेकमणी को मारपीट किया जिसके सिर में आई चोट से टेकमणी वहीं गिरकर फौत हो गया
जिसके बाद दोनों पति-पत्नी शव को बोरे में भरकर घर के पीछे कोलाबारी होते हुए मोटरसाइकिल में शव को लादकर लोहडापानी लकरा टोंगरी रोड मोड के पास फेंक आए थे जिससे घटना, रोड एक्सीडेंट लगे । घटना के बाद दोनों ने लकड़ी के डंडा और बोरा को आग में जलाकर राख भी नष्ट कर दिए तथा जमीन में गिरे खून के छिंटों को छुपाने के लिए लीपा पोती के साथ जमीन की हल्की खुदाई (छिलाई) कर दिये। मामले में पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।