क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

CG Crime : शादी का झांसा देकर महीनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार..

CG Crime : बालोद : जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती ने जान से मारने की धमकी देकर 4 महीनो तक दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी इस मामले में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की गई।

Also Read: CG News : विधायक भावना बोहरा ने किया ये बड़ा ऐलान बाहपानी सड़क हादसे में मरे हुए परिवार के बच्चों को लेंगी गोद…

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रार्थिया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी दिनेश निर्मलकर पिता स्व. युवराज निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी भिलाई, जिला दुर्ग (छ0ग0) द्वारा नाबालिक होना जानते हुए बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर विगत 4 माह से लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा पीड़िता के मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध क्रमांक 80/24 धारा 363, 366, 376 (2) (ठ), भादवि एवं धारा 4,5 (ठ)6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया व आरोपी दिनेश निर्मलकर के घर पावर हाऊस फल मंडी के पास भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग०) में पुरूर पुलिस के द्वारा दबिश दिया गया।

 

CG Crime : आरोपी दिनेश निर्मलकर के घर से पीड़िता को बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया व आरोपी दिनेश निर्मलकर पुलिस के आने की सुगबुगाहट लगने से लुक छिप रहा था। पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर बोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तारी एवं विवेचना में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, महिला प्र.आर.क्र. 131 नर्मदा कोठारी, प्र.आर.क्र. 1545 कमलेश रावटे, आर. क्र. 46 पुष्कर तिवारी, आर.क्र. 496 विवेक सिन्हा, आर.क्र. 34 थनेन्द्र देवांगन एवं आर.क्र. 281 सुरेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button