CG Lover’s:- प्रेमी लड़की ने किया शादी से किया इकाई..फिर पागल प्रेमी लड़के ने पेट्रोल डाल कर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की..देंखे??

प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार किये जाने से था नाराज,ग्रामीणो ने आग बुझाकर युवक को भेजा अस्पताल,प्रेमी की गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर किया जा रहा रेफर,

जिले के बगीचा से आ रही है। एकतरफा प्यार के चक्कर मे एक युवक ने अपने उपर पेट्रोल छिडकर आग लगा लिया ।युवक की हालत गम्भीर है।इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया है।बगीचा पुलिस के मुताबिक अस्पताल में ईलाज करा रहा युवक लोदाम थाना क्षेत्र के पोर्टेंगा का रहने वाला है। युवक बगीचा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती से अक्सर फोन पर बात चीत करते रहता था।फोन पर बात करने के दौरान युवक को युवती से एकतरफा प्यार हो गया ।लेकिन युवती को जब पता चला कि युवक शादी शुदा है तो उसने उससे बात चीत करना बंद कर दिया। युवती के इस व्यवहार से नाराज युवक शनिवार को युवती के घर पहुंच गया ।

दोनो के बीच बात विवाद होने लगा इसी क्रम ने तैश में आकर युवक ने खुद के उपर पेट्रोल छिडककर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा ।युवक आग की चपेट में आ गया।किसी तरह आग बुझाकर उसे बगीचा अस्पताल लाया गया लेकिन स्थिति गम्भीर होने के चलते युवक को अम्बिकापुर रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button