
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कलेक्टर बलौदाबाजार के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर कोविड-19 दूसरा डोस जरूरी है। विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड बलौदाबाजार के शासकीय प्राथमिक शाला पैंजनी कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी संध्या वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बीआरसी सभा कक्ष में जिला स्रोत समन्वयक सामेश्वर राव विकास खंड शिक्षा अधिकारी अशोक वर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामेश्वर सेन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार टंडन, कैलाश प्रसाद साहू के हाथों प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा संकुल केंद्र पैंजनी के संकुल समन्वयक समारू दास बांधे संकुल प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार बघेल पूर्व माध्यमिक शाला पैंजनी के प्रधान पाठक रूपचंद धुरंधर,धनेश कुमार वर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार वर्मा ,भागवत प्रसाद चंद्राकर आदि प्रधान पाठकों एवं शाला के शिक्षक मन्नूलाल ध्रुव, लोमस प्रसाद कोसरे विनोद कुमार पटेल, श्रीमती ज्यामितीय यदु ,सुनीता ध्रुव, सुकृता सेन, मनोज कुमार वर्मा आदि ने बधाई दी है। शाला परिवार द्वारा छात्रा – कुमारी संध्या वर्मा के उत्साहवर्धन हेतु गुलदस्ता एवं शाला “सू” प्रदान कर सम्मानित किया गया।