पहले प्रेमिका का सिर फोड़ा, फिर कर ली ख़ुदकुशी.., जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रेमिका की शादी पिता ने कहीं और तय कर दी, तो सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका का सिर फोड़ दिया और फिर खुदशी कर ली. यह हैरान कर देने वाला मामला राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से सामने आया है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला महज इसलिए कर दिया क्योंकि उसकी शादी कहीं और फिक्स हो गई थी.

प्रेमिका पर हमले के बाद आरोपी युवक ने घर जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी को पुलिस को एक शख्स ने जानकारी दी की उसकी 22 वर्षीय बेटी पर एक युवक ने हमला कर दिया है, जिस से बेटी के सिर पर बहुत गंभीर चोट आई है, घायल लड़की को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पुलिस ने इस मामले में IPC 307 यानी हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीम बनाई गई. उसी समय पुलिस को जानकारी मिली कि, आरोपी ने गाजियाबाद के लोनी में अपने घर में ख़ुदकुशी कर ली है. पुलिस के अनुसार, लड़की और लड़का दोनों लोनी के रहने वाले हैं, आरोपी लड़का जिसने लड़की पर हमला करने के बाद ख़ुदकुशी कर ली, वो लड़की का पड़ोसी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button