
पंजाब में अमृतसर के रहने वाले जुड़वा भाई सोहना और मोहना को राज्य सरकार की ओर से नौकरी मिल गई है। जीवन में कुछ कर गुजरने की सोच रखने वाले 19 साल के इन जुड़वा भाई में से सोहना को पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में नौकरी मिल गई है। दरअसल, सोहना और मोहना का जीवन कुछ ऐसा है कि दोनों हर एक पल साथ ही रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों लोगों का शरीर एक ही है। चेहरे दो हैं, हाथ दो-दो हैं लेकिन शरीर एक ही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोहना शुरुआती सैलरी 20 हजार रुपए हैं। जबकि मोहना अपने भाई के साथ मिलकर सेवा करता रहेगा। कैप्टन अमरिंदर सरकार के समय से ही सोहना को नौकरी देने की बात चली थी। बीच में अमरिंदर ने इस्तीफा दे दिया इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी के सामने फाइल पहुंची, तो उन्होंने भी उसे आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद अब सोहना को नौकरी मिल गई है।