लापता बालिका को सिंगरौली(मध्यप्रदेश) से लाई चक्रधरनगर पुलिस ……
. शादी में विलंब से आशंकित बालिका चली गई थी घर छोड़कर….
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर गुम नाबालिगों की खोजबीन के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है । थाना , चौकी प्रभारीगण भी गुम नाबालिगों से संबंधित धारा 363 भादवि के प्रकरणों के अपहृत की दस्तयाबी के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है घूमने वाली को की खोज में कई थानों से जिगर प्रांत जाकर पुलिस टीम द्वारा नाबालिगों को दस्तयाब किया गया है । माह के प्रथम सप्ताह से जारी अभियान में *अब तक 30 से अधिक गुम नाबालिगों की दस्तयाबी की जा चुकी है इसी क्रम में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को थाने के अपराध क्रमांक 155/2020 धारा 363, 366 IPC के गुम बालिका (उम्र 17 वर्ष) के सिंगरौली मध्यप्रदेश में होने की जानकारी मिलने पर बिना वक्त गंवाये थाने से सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे, आरक्षक अखिलेश कुशवाहा को सिंगरौली मध्यप्रदेश रवाना किये चक्रधरनगर पुलिस सिंगरौली (MP) जाकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर रायगढ़ लाया गया है बालिका अपने कथन में बताई कि घर परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने से वह अपनी शादी और भविष्य को लेकर आशंकित थी सिंगरौली मध्यप्रदेश में रिश्तेदार रहते हैं जिनसे संपर्क कर घर में बिना बताये अपने मर्जी से दिनांक 09/06/2020 को घर से सिंगरौली अपने चाची के घर चली गई थी सिंगरौली में चाची शादी के लिए लड़का देख रखी है बालिग होने पर शादी करना बताई है, जिसमें घर परिवार के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है चक्रधरनगर पुलिस द्वारा बालिका को उसके पिता के सुपुर्द किया गया है ।



