
गोरखपुर. एक नई नवेली दुल्हन ने रात में अपने प्रेमी को घर बुला लिया. पति नींद के आगोश में था. दुल्हन ने अपने दोस्त के साथ ऐसा काम किया कि पति जब सुबह नींद से जगा तो होश उड़ गए. पत्नी बिस्तर पर नहीं थी. दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ 15 लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गई.
यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के तुर्कमानपुर मोहल्ले का है. शादी के एक महीने के अंदर ही एक दुल्हन अपने दोस्त और एक अन्य युवक के साथ नकदी सहित 15 लाख रुपए के कीमत के गहने लेकर फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिवारीजनों को खबर लगते ही 112 नम्बर पर सूचना दी. परिजनों ने राजघाट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
तुर्कमान पुर पटवारी टोला के रहने वाले मनीष कुशवाहा की शादी 27 अप्रैल 2021 को तिवारीपुर इलाके के जाफरा बाजार स्थित युवती से हुई थी. 29 अप्रैल को मनीष के बहुभोज का कार्यक्रम उनके घर पर ही संपन्न हुआ. बीच में दुल्हन पहली विदाई के तहत मायके गई. अभी चार दिन पहले ही दुल्हन वह अपनी ससुराल लौटी थी. लेकिन बीते 27 मई की रात में वह अपने दोस्त और एक अन्य युवक के साथ रात में 12 बजे के बाद चुपके से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई.