CG News : अव्यवस्थित पार्किंग व ट्रैफिक का जिम्मेदार कौन ?
CG News: मनेन्द्रगढ़ -शहर में आए दिन अव्यवस्थित पार्किंग व ट्रैफिक की वजह से आम जनता परेशान हो रही है।
सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ आए दिन चालानी कार्रवाही कर पार्किंग व ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर चुकी है।
लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का नतीजा शून्य ही रहा है।
आईए जानते हैं अव्यवस्थित पार्किंग व ट्रैफिक का जिम्मेदार आखिर कार कौन है?
शहर मे अव्यवस्थित पार्किंग व ट्रैफिक का जिम्मेदारी क्या सिर्फ पुलिस प्रशासन की है?
या जिम्मेदार शहर की नगर पालिका भी है?
नगर के बीच बाजार में शॉपिंग कंपलेक्स या कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण का जो कार्य हुआ है और जो हो रहे हैं उन कार्यों में नगर पालिका से भवन अनुज्ञा की अनिवार्यता है जिनके नियम और शर्तों में पार्किंग की सुविधा होना अनिवार्य है।
लेकिन नगर में हुए भवन निर्माण व कांप्लेक्स निर्माण में इन नियम शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है बल्कि उक्त पार्किंग की जगह को किराए में देखकर या गोदाम दुकान के उपयोग में लाकर मोटी रकम की कमाई की जा रही है।
शहर के बीचो-बीच कई शासकीय व गैर शासकीय बैंको का संचालन हो रहा है।
और जिन स्थानो पर नियमानुसार बैंकों का संचालन होना है उन स्थानों पर भी पार्किंग की सुविधा होना अनिवार्य है।
CG News : लेकिन संबंधित संचालक इन नियमों का पालन नही करते हैं और ना ही नगर पालिका ऐसे संवेदनशील मामलों पर ध्यान देती है।
सब इंजीनियर नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ प्रेम प्रकाश दुबे।