जुआ खेलते 03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,

आरोपियों के कब्जे से तास पत्ती सहित पास एवं फड़ से नगदी रकम 2400 रुपये किया गया जप्त,,,

अंबागढ़।। चौकी पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी आभियान की कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी विकास देवेंद्र रावटे,अजय कुमार तारम एवं सुरेश उसेंडी निवासी आड़ेझर थाना अंबागढ़ चौकी को मोमबत्ती की रोशनी में 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके पास एवं फड़ नगदी 2400 रुपये , एक अधजली मोमबत्ती तथा 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक उमेश यादव, पूर्णानंद पोर्ते, आरक्षक 222, 1668, 1674, 1366, 1106, 273 एवं सहायक आरक्षक 86 का सराहनीय योगदान रहा।

थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button