छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में झरनों का मनोरम दृश्य देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश से सुखे हुए झरनो में आई जान सैकड़ों की तादाद में झरनो का मनोरम दृश्य देखने के लिए पर्यटक छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी फुलझर पहुंच रहे हैं।

घटारानी का वाटर फाल 55फिट ऊची गहरी से गिरते हैं यह झरना जुलाई और अगस्त में देखने योग्य रहता है मां घटारानी मन्दिर के बगल से निकलता है झरना झरनो के मनोरम दृश्य को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

अभी कोरोना काल में विदेश के पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं हमारे भारत देश के कोने कोने के पर्यटक घटारानी के झरनो का मनोरम दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुचते है पहाड़ी पर हरियाली मन को आंनदीत करती है।

यहां की वादियों की खुबसूरती और हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

नव वर्ष में घटारानी में रहेगी पुलिस की पहरी और पार्किंग व्यवस्था

आप सभी को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button