
सक्ती। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सक्ती शाखा के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आज दिनांक 29/05/2022 को हाॅटल कमलाहरि एवेन्यू, स्टेशन रोड सक्ती मे संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती, श्रीमती सुषमा जायसवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन वर्मा, अधिवक्ता सक्ती, श्री दादू जायसवाल, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सक्ती, श्री दिनेश अग्रवाल, सीए बिलासपुर रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अरूणा अग्रवाल ने की साथ ही संस्था की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल एवं श्रीमती आशा गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा कविता गोयल सहसचिव ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके साथ ही सक्ती शाखा के श्रीमती मीनू अग्रवाल, मीना अग्रवाल,संगीता केडिया,ममता अग्रवाल, सोनू शर्मा, नीतू अग्रवाल ,किरण गोयल आदि उपस्थित रहे।इस गरिमामय कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियो द्वारा शिक्षा को लेकर बच्चो को प्रोत्साहित करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही संस्था द्वारा रखे गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को मेरिट सूची मे स्थान प्राप्त किए जाने पर बधाई दी । मुख्य अतिथि ने कहा कि जो बच्चे बचपन से मेधावी होते है वे आगे भी मेधावी ही रहते हैं।












