
कलेक्टर के प्रयासों से मनरेगा योजनांतर्गत् जिले में 13963 परिवारों को 100 दिवस से अधिक का कराया गया रोजगार उपलब्ध
कलेक्टर के प्रोत्साहन सेे मनरेगा कार्यो में दिन-प्रतिदिन मजदूरों के संख्या में हो रही वृद्धिजिले के 86 हजार 110 मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से उपलब्ध कराया गया रोजगार
जशपुरनगर 10 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के प्रयासों से जिले में मनरेगा योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 13963 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिले में 32274 परिवारों को 100 दिवस से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य हैं। जिसके एवज में लगभग 43.26 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति जिले में कर ली गई है एवं शेष परिवारों को आगामी दो माह में लक्ष्यानुसार 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री कावरे द्वारा नियमित रूप से पंचायत सचिवों को मनरेगा कार्यो में रूचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे दिन -प्रतिदिन मनरेगा में कार्यरत मजदूरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सभी सचिव, सरपंच अपने पंचायतो में अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्यो की स्वीकृति ले रहे है। आज जिले में मनरेगा कार्यो में कार्यरत मजदूरोें की संख्या 86110 है। जिसमें विकासखंड बगीचा में 21441, दुलदुला में 6692, जशपुर में 8146, कांसाबेल में 9530, कुनकुरी में 10800, मनोरा में 8116, पत्थलगांव में 9673, एवं फरसाबहार में 11712 लोगों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराया गया है।