आधार समस्या के निराकरण हेतु रायपुर में होगा दो दिवसीय शिविर का आयोजन

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*आधार समस्या के निराकरण हेतु रायपुर में होगा दो दिवसीय शिविर का आयोजन*
*आम नागरिक शिविर में उपस्थित होकर अपने समस्या का करा सकते हैं समाधान*
बेमेतरा -आधार कार्ड आज लोगों का प्रमुख पहचान पत्र बन गया है एवं शासन की विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने या सुधारने में लोगों को समस्याएं आ रही है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के लिए यूआईडीएआई आधार क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद एवं चिप्स छत्तीसगढ़ द्वारा 01 एवं 02 जून 2023 को शहीद स्मारक भवन रायपुर (जयस्तंभ चौक के समीप) में दो दिवसीय आधार पंजीयन एवं सुधार को लेकर समस्या निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ई जिला प्रबंधक (चिप्स) बेमेतरा  महेंद्र वर्मा ने बताया कि इस शिविर में यूआईडीएआई की टीम द्वारा प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक आधार नामांकन/पंजीयन एवं अपडेट सुधार संबंधित समस्याओं की जांच की जाएगी और उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे लोग जिनके आधार में किसी प्रकार की समस्या है, वे लोग इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं एवं अपने आधार से संबंधित समस्या का निदान करा सकते हैं।
*आधार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण* यूआईडीएआई के आधिकारियों के द्वारा किया जाएगा एवं साथ ही देखा जाएगा कि आधार पंजीयन या सुधार में नाम, जन्मतिथि, लिंग या अन्य जानकारी को बदलने में क्या दिक्कतें आ रही है। जिसे सुधारने की कोशिश एवं जांच की जाएगी एवं लोगों को इस शिविर का लाभ मिलेगा।
शहीद स्मारक भवन रायपुर में यूआईडीएआई एवं चिप्स के द्वारा लगने वाले शिविर में मुख्यत: आधार से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाएगा। इसमें ऐसे लोग जिनका बार-बार कोशिश करने के बाद भी आधार नहीं बन पाया है, जिनका आधार गुम हो गया है, बायोमेट्रिक एवं डेमोग्राफिक (पता) सुधार संबंधित समस्या जन्मतिथि, नाम, लिंग, अपडेट मोबाइल नंबर अपडेट या ई आधार डाउनलोड संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए लोगों से आवश्यक दस्तावेज जिसमे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (ऑनलाइन सर्टिफिकेट) अंकसूची, दाखिल खारिज, पंजीयन पुराना आधार कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पंजीयन या सुधार संबंधित इनरॉलमेंट पावती शिविर में लाने को कहा गया है। यूआईडीएआई और चिप्स कार्यालय ने छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों से अपील किया है कि इस दो दिवसीय आधार शिविर में शामिल होकर शिविर का लाभ उठाएं। ऐसे आम नागरिक जिनका आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है या कोई समस्या है तो शिविर में उपस्थित होकर अपने समस्या का समाधान करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button