
राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत 6 स्वच्छता कर्मी पद हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
जशपुरनगर 05 अप्रैल 2021/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य आपदा मोचन निधि मद से प्राप्त राशि एवं अन्य कोविड 19 कार्यों हेतु प्राप्त निधि के व्यावसायिक मद से 06 स्वच्छता कर्मी के 03 माह हेतु कार्य लिए जाने के संबंध में सूची का प्रकाशन कर 12 अप्रैल 2021 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट जषपुरडाॅटएनआईसीडाॅटइन पर किया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को प्रकाशित सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो निर्धारित समयावधि में कार्यालयीन समय में पहुंचकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते है।