छत्तीसगढ़

CG News : फर्जी हस्ताक्षर कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अकाउंट से तीन करोड़ रुपए आहरण करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार…

CG News : रायपुर: गुढ़ियारी थाने की पुलिस ने स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ चेक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अकाउंट से तीन करोड़ रुपए आहरण करने की कोशिश करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सीनियर अकाउंटेट की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।पुलिस ने इनमें दो आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभी एक आरोपित फरार है।

 

जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को प्रार्थी स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक मंदार शिलेदार समेत दो अन्य की शिकायत पर पुलिस ने मेसर्स बग्स साफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बुद्ध भगवान साहू, फाइनेंस एजेंट राजेश यादव और एक अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। सीनियर अकाउंटेट ने पुलिस को बताया है कि कंपनी का एक्सिस बैंक में अकाउंट है। बग्स साफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से तीन करोड़ रुपए भुगतान करने का मैसेज आया। इस संबंध में जानकारी जुटाई गई तक पता चला की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने किसी के नाम से तीन करोड़ रुपए का चेक जारी नहीं किया है। इसके बाद बैंक से चेक क्लियरेंस होने से रुकवाया गया और जिनके नाम से चेक जारी किया गया था, उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। इधर, पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपित भगवान साहू ने राजेश यादव व अन्य अज्ञात आरोपितों के साथ मिलकर अपराध करना बताया गया। जिनकी तलाश की जा रही थी।

 

पुलिस को दो मई को थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव से सूचना मिली कि राजेश यादव का थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल में शिवनाथ नदी में शराब पीकर नहाते समय डूबकर मौत हो गया है। उसके साथ शिवदास गुप्ता साथ में था। सूचना पर गुढ़ियारी से पुलिस टीम को थाना डोंगरगांव भेजा गया। जहां शिवदास गुप्ता से पूछताछ करने पर बताया कि बिजली कंपनी गुढ़ियारी ठेका कर्मचारी राहुल शर्मा ने चेक चोरी कर अपने मित्र के माध्यम से कोमल महानदिया निवासी खुंटटिकुली थाना डोंगरगांव से उस चेक को विड्राल करने के लिए संपर्क किया गया था। वहीं शिवदास गुप्ता से परिचित होने से शिवदास गुप्ता को विड्राल के लिए बैंक खाते का प्रबंध करने कहा। शिवदास गुप्ता का परिचित राजेश यादव था, जिसे शिवदास ने तीन करोड़ की बड़ी राशि होने से किसी करंट एकाउंट की व्यवस्था करने कहा।वहीं राजेश यादव फाइनेंस कराने के एजेंट का कार्य करता था।

 

CG News  : जिसके पास भगवान साहू अपनी कंपनी बग्स साफ्ट टेक प्रा. लिमि के फायनेंस के लिए संपर्क किया था। राजेश ने भगवान को उक्त चेक अपने बैंक खाते में लेने राजी किया। छह मार्च 2024 को राहुल ने भारत माता चौक गुढ़ियारी में चोरी किए चेक में राशि भरकर उसमें उप महाप्रबंधक मंदार शिलेदार का फर्जी हस्ताक्षर कर कोमल महानदिया, शिवदास गुप्ता की उपस्थिति में राजेश यादव को एक्सिस बैंक जाकर बग्स साफ्ट टेक प्रा. लिमि. के खाते में जमा करने दिया था। मामले में शिवदास गुप्ता और राहुल गुप्ता को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपित कोमल महानदिया अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश की जा रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button