
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर चुरा लेता था लड़कियों की फोटो, अश्लील एडिट कर करता था ब्लैकमेल
बिलासपुर। गौरेला पुलिस में लड़कियों को अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित नाबालिग पहले इंस्टाग्राम में लड़कियों को से दोस्ती करता था। बाद में इंस्टाग्राम से उनकी फोटो चुराकर उसे एडिट करता। अश्लील फोटो को भेजकर नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एएसपी अर्चना झा ने बताया कि गौरेला क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे इंस्टाग्राम पर एक लड़का फलो करता था। बातचीत के दौरान लड़की ने उससे दोस्ती कर ली। इसी बीच लड़के ने इंस्टाग्राम से उसकी फोटो चुरा ली। उसने फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया।
अश्लील फोटो को भेज कर लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल की जांच में पता चला कि अश्लील हरकत करने वाला नाबालिग बिहार के पटना में रहता है। एसपी उदय किरण के निर्देश पर गौरेला पुलिस की एक टीम को पटना रवाना किया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें नाबालिग ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपित को पटना के न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया।
पुलिस की टीम नाबालिग को गौरेला ले आई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। इसमें कई लड़कियों की अश्लील तस्वीरें हैं। इसे नाबालिक बनाया है।
पुलिस की टीम नाबालिग के मोबाइल की जांच कर रही है। मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील तस्वीर मिले हैं। जांच में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।