छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस सारंगढ़ में धूमधाम से संपन्न,छत्तीसगढ़ की  संस्कृति को आगे बढ़ा रही भूपेश  सरकार- उत्तरी जांगड़े

लक्ष्मी नारायण लहरे @आप की आवाज
*छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस सारंगढ़ में धूमधाम से संपन्न
*छत्तीसगढ़ की  संस्कृति को आगे बढ़ा रही भूपेश  सरकार- उत्तरी जांगड़े
*रन फार यूनिटी के प्रतिभागियों को विधायक उत्तरी जांगड़े,पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर ने किया सम्मानित
सारंगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम संवेदनशील कलेक्टर राहुल विकेट एवं देश के सच्चे सिपहसालार पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के नेतृत्व में राज्योत्सव कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की सूची काफी लंबी चौड़ी थी लेकिन उसमें नामचीन व्यक्ति ही अपनी उपस्थिति दिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  श्रीमती पदमा मनहर, पुरुषोत्तम साहू,शरद यादव मंजू मालाकार,श्रीमती सोनी अजय बंजारे के साथ ही साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में शाम 6:30 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

विदित हो कि – मध्यान्ह 12 बजे कलेक्टर राहुल वेंकट , पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, एडिशनल एसपी महेश्वर नाग, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा के साथ ही साथ अन्य विभाग प्रमुख खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुर्व , ना.आ.निगम सूर्य कंत शुक्ला , सीएमओ संजय सिंह , मनीष गायकवाड़ , डाँ. एफ आर निराला द्वारा शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ, सामग्रियां निशुल्क वितरण करने के लिए लगाई गई स्टाल का निरीक्षण कियें ।निरीक्षण के दरमियान कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सभी स्टाल में निशुल्क दी जाने वाली सामग्रीयाँ , समूह के द्वारा विक्रय की जाने वाली सामग्री की जानकारी लिए । यहां तक अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाई गई स्टाल में काढ़ा पिए, वही महिला समूह के द्वारा विक्रय के लिए बनाई गई सामग्रियों में अरशा रोटी का स्वाद भी चखा मत्स्य विभाग और उपसंचालक पंचायत के द्वारा दी जाने वाली सामग्रियों की जानकारी कलेक्टर महोदय को ली गई जिसमें मछली विभाग द्वारा जाल , आइस बॉक्स वही पंचायत के द्वारा निशुल्क वैशाखी के साथ ही अन्य सामग्रियां, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरेलू बीमारियों के लिए निशुल्क दवाओं का वितरण होगा ।  निरीक्षण के पश्चात अधिकारी राज्योत्सव पर होने वालें निःशुल्क रक्तदान शिविर के लिए निकल गयें ।

विदित हो अतिथियों के आगमन होने के साथ कलेक्टर , एसपी, एडीशनल कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एसडीएम और अधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । शासन के द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित करने वालें , विभाग वार स्टाल लगे हुए थे । जिस स्टाल पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के साथ विशिष्ट अतिथियों के द्वारा निरीक्षण किया गया । मंच संचालक द्वारा अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया गया ।श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर धूप , दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाया तदुपरांत मंच पर समस्त अतिथियों का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया । मनुष्य का इतिहास जितना पुराना है उतना ही पुराना नृत्य का इतिहास है । दुनिया भर के आदिवासियों की नृत्य शैली, वाद्य यंत्र में समानता है ।आदिवासी नृत्य की शैली, ताल, लय में बहुत समानता है । इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्योत्सव कार्यक्रम में विशेष रुप से आदिवासी नृत्य को प्राथमिकता प्रदान किए हैं ।
*मंच पर नगर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि – आज छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस है,आज हमारा विजय दिवस भी है , क्योंकि आज ही के दिन हमारे पुरखों का संघर्ष सफल हुआ था । 1 नवंबर को छत्तीसगढ़िया लोगों का दिल उल्लास से भरा होता है , उनका मन थिरक उठता है ।राज्य स्थापना के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह स्वाभाविक संगम है ।
*मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने कहा कि -बड़ी खुशी की बात है कि आज नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पान पानी पालगी की नगरी में प्रथम बार राज्य उत्सव की आयोजन की जा रही है जो हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी की देन है जब से प्रदेश में छत्तीसगढ़िया सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हमारे मुख्यमंत्री जी आगे बढ़ा रहे हैं और सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पूर्व में बाहरी लोगों की सरकार थी जिसमें हम सबको छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में पता नहीं था आज हम सब मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा त्यौहार  मनाने जाते हैं और छत्तीसगढ़ी व्यजन और बहुत कुछ छत्तीसगढ़ के रंग देखने को मिलती है जो खुशी की बात है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी और उपस्थित जनसमूह को बहुत बहुत बधाई दे रही हुँ आप सब के 52 हजार वोट के कारण सारंगढ़ जिला बना है आप सब को बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का आशीर्वाद भुपेश बघेल जी कांग्रेस पार्टी व मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं आगे बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी सभी आनंद लीजिए धन्यवाद जय छत्तीसगढ़ महतारी

सुव्यवस्थित कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डी राहुल, एसपी राजेश कुकरेजा धन्यवाद के पात्र हैं । जो व्यवस्थित कार्यक्रम को संपादित किए । विद्यालय महाविद्यालय के एनसीसी छात्रों को भी बधाई जो व्यवस्था बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किए ।विभाग वार लगे स्टाल के अधिकारी और कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं । इस कार्यक्रम में सबसे अधिक महत्वपूर्ण था मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि के द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में स्टाल में घूमना और मंच पर मंचासीन होना। पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रंग में रंगा हुआ लग रहा था । इसके लिए आयोजक और व्यवस्थापक दोनों बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारंगढ़ विधायक  श्रीमती उतरी जांगड़े,श्रीमती पदमा मनहर अजा आयोग उपाध्यक्ष,श्री पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, श्री शरद यादव कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य ,श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव श्रीमती अनीका  भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़, श्रीमती कविता लहरे, सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार ,श्रीमती बैजंती लहरें जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ ,कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य,रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगरपालिका सारंगढ़,छविलाल रात्रे पूर्व विधायक सारंगढ़ ,श्री अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार कुकरेजा पुलिस अधीक्षक,श्रीमती निष्ठा पांडे, अपर कलेक्टर श्रीमती स्निगधा  तिवारी,संयुक्त कलेक्टर जिला स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारी विभिन्न सामाजिक संगठन कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों प्रतिभागी प्रतिष्ठित गणमान्य पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साथी उपस्थित रहे जो कार्यक्रम की गरिमा को चार चाँद लगाता हुआ दिखाई दे रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button