
CG News: शराब दुकान में आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, ब्रांडेड शराब के नाम पर मिलावट का चल रहा था कारोबार, हुई करवाई…
CG News : कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के आबकारी विभाग की टीम ने मिलावट के विरुद्ध कसावट के लिए सख्त कदम उठाते हुए बीते शनिवार को शहर की अंग्रेजी शराब दूकान में छापा मार कार्यवाही की गई। मौके पर इस शराब दूकान में पूरी टीम ही मिलावट का कारोबार करते अंग्रेजी की खाली बोतलों को आधी मदिरा को पूरा करते पकड़ी गई। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
CG News : बता दें कि विदेशी मदिरा दुकान ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में आज दिनांक 8 जून को आकस्मिक निरीक्षण दौरान सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव,सेल्समेन प्रवीण जयसवाल एवं मल्टींवर्कर होलिका सिंह को मदिरा मिलावट करते पकड़ा गया।आरोपियों के क़ब्ज़े से 06 नग मैकडॉवेल्स no1 बॉटल में भरी मिलावटी मदिरा,06 नग मैकडॉवेल्स no1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन,06 नग गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी,एवम् 04 नग आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी एवम् ढक्कन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।