
CG News : सड़क दुर्घटना में हुई युवक मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप, किया चक्काजाम…
मनेंद्रगढ़। CG News चिरमिरी नगर निगम के दीनदयाल चौक के पास युवक का शव रख कर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। परिजनों का कहना है कि के शरीर में चोट के निशान हैं। जिससे उसके साथ मारपीट की गई है, जिस कारण उसकी मौत हुई है। इनकी मांग थी कि शव का दोबारा पीएम किया जाए, जिस बात को लेकर शव को सड़क पर रख चक्काजाम किया गया। तहसीलदार और पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।
बता दें कि मृतक विजय कुमार अपने रिश्तेदार के घर सूरजपुर जिला के प्रतापपुर के ग्राम गौरा गया हुआ था। वहां उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके बाद प्रतापपुर पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजन शव को चिरमिरी लाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए, तब मृतक के शरीर में इनको चोट के निशान दिखे, जिसके बाद पहले पोड़ी थाना जाकर इसकी जानकारी दी गई।
उसके बाद मृतक विजय कुमार के शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक चक्का जाम रहा। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मौजूद मृतक के परिजन और लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद नाराज परिजन और लोग इनकी बात मानकर शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।