
CG News : दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज़ ) :कोरबा छत्तीसगढ़ -इरफान का यह ताजा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां तीन पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है , जिसमें एक पीड़ित राजकुमार राठिया ने चौकी में बताया कि मैं एसईसीएल कुसमुंडा में नौकरी करता हूं 2022 में मेरी माता का तबीयत खराब होने के कारण मुझे पैसे की आवश्यकता थी जिस पर मैं मोनू कुरैशी से एक लाख कर्ज लिया था जिसके एवंज़ में मोनू कुरैशी ने तीन लाख वसूल कर नौकरी खा जाने की धमकी देकर भयादोहन किया है. और मेरा एटीएम और कोरा चेक रख लिया है. पीड़ित की शिकायत पर मानिकपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध तीनों मामलों में 384,3,4 कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जिले में सुदखोरी के कारोबार के बेताज बादशाह बने हुए हैं इरफान उर्फ मोनू कुरैशी जिनके चंगुल में है कई सरकारी कर्मचारी, लाखों रुपए कमाने वाले सरकारी कर्मचारी इनके चंगुल में इस कदर फस चुके हैं कि प्रति महीने इन्हें ब्याज का पैसा लौट आते हैं और मूलधन बच्चा रह जाता है, लाखों रुपए कमाने वाले कर्मचारी उनके सामने गिड़गिड़ाते देखे जा सकते हैं, तनख्वाह भले ही सरकारी कर्मचारियों के खाते में आता है पर उनका बैंक पासबुक चेक बुक एटीएम मोनू कुरैशी के घर में रहता है, जैसे ही पैसा आता है मोनू खान कर्मचारियों का खाता खाली कर देता है और फिर कर्मचारी रोजमर्रा के खर्चों के लिए मोनू खान के पास गिड़गिड़ाते देखे जाते हैं, सुदखोरी के कई मामलों को लेकर मोनू कुरैशी के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं एक और अपराध दर्ज हुआ है।
➡️ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सुदखोरी के इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे और कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिस पर मोनू खान की फिर से सुदखोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई,और मानिकपुर चौकी प्रभारी के द्वारा कर्जा एक्ट की कार्रवाई कर न्यालय में पेश किया गया। जहां जमानत नहीं मिलने के अभाव पर जेल दाखिल कराया गया।
इरफान उर्फ मोनू कुरैशी पर कड़ी कार्रवाई की उठ रही मांग
इरफान उर्फ मोनू कुरैशी का सुदखोरी का व्यवसाय काफी बड़े स्तर पर संचालित है। बताया जाता है कि कई लोगों के महीने भर की कमाई का कितना उसके परिवार के जीवन यापन के लिए प्रदान किया जाना है यह मोनू खान ही तय करता है। सीएसईबी, एस ई सी एल के कई कर्मचारियों के महीने भर की कमाई मोनू कुरैशी के पास जमा होने के बाद भी उसका मूलधन आज भी खड़ा है कर्जदार के विरुद्ध जबकि बताया जा रहा है की कइयों के द्वारा मूलधन से तीन गुना चार गुना भुगतान कर दिया गया है। मोनू कुरैशी का ब्याज खत्म होता ही नहीं यह भी बताया जा रहा है और कई लोग उसे अब प्रताड़ित है। मोनू कुरैशी पर कड़ी कार्यवाही हो और मोनू कुरैशी के चुंगुल से लोग बच सके यह मांग अब जोर पकड़ने लगी है आप देखना है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है और किस तरह से मोनू कुरैशी के चंगुल से लोगों को बचाती है।
CG News : ➡️बताया जा रहा है सूदखोरी के पैसों से इरफान ने बहुत सारी संपत्ति जमा कर रखी है जिसे भविष्य में अटैच भी किया