
CG News : कोरबा छत्तीसगढ़ – सारथी महिला स्व सहायता समूह सहित अन्य समूह की महिलाओं व एन यु एल एम की कार्यकर्ताओं की सक्रियता ,मतदाताओं को मतदान हेतु लगातार जागरुक करने की उनकी जद्दोजहद काबिले तारीफ है , आज जबकि एक ओर जहां मतदान जारी है….
Also Read: CG News : स्वच्छता दीदियों ने डाले वोट ..कहा …स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु करें मतदान …
CG News : वहीं दूसरी ओर सारथी महिला स्व सहायता समूह सहित अन्य समूहों की महिला सदस्यों व एन यु एल एम कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को घर से बाहर निकाल कर मतदान केंद्र पहुंचने व अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट डालने का निरंतर आग्रह किया जा रहा है समूह की सदस्याये घरों में पहुंच रही है तथा मतदाताओं से आग्रह कर रही हैं की वह लोकतंत्र की मजबूती हेतु अपना वोट जरूर दें परिवार सहित जाएं तथा मतदान करें