Cg news: रानी दुर्गावती बलिदान दिवस सह सम्मान समारोह तमनार के गोंडवाना सामुदायिक भवन में संपन्न…
अशोक सारथी@धौंराभांठा । जिले के ब्लॉक तमनार में 24 जून 2024 को गोंड़ समाज कल्याण एवं विकास समिति मोर्गा क्षेत्र तमनार के तत्वाधान में वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुधरीपारा तमनार में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा का बस स्टैंड तमनार से कर्मा पार्टी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए तमनार बस्ती के मुख्य गली से होते हुए गोंडवाना भवन कुधरीपारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
सर्वप्रथम रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई मुख्य अतिथि राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद एवं विशिष्ट अतिथि माननीया विद्यावती कुंज बिहारी सिदार विधायक लैलूंगा जी का एवं अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया ।
माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर गोंड़ समाज द्वारा साल,श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का पाठन जिला संरक्षक बनमली प्रसाद सिदार ने किया एवं 15 लख रुपए का सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत बाबत मांग पत्र दिया गया।
सांसद महोदय द्वारा सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की एवं इसके अतिरिक्त भवन के रंग रोगन बाउंड्री वॉल सौंदर्य करण हेतु 2 लाख रूपये स्वीकृत करने की भी घोषणा की। भरत लाल सिदार तमनार ने गरुड़ कुमर्रा ने जनजातीय सांस्कृति भवन की मांग रखी जिसे सांसद महोदय ने स्वीकृत करने की घोषणा की।
अपने उद्बोधन में लैलूंगा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विद्यावती कुंज बिहारी सिदार ने बहुत ही सुंदर ढंग से महारानी दुर्गावती की वीरगाथा को दोहराते हुए कहा की रानी दुर्गावती ने मुगलों के साथ संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त की थी, तभी से भारत वर्ष में 24 जून को प्रतिवर्ष महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया जाता है।
रायगढ़ रियासत के राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे आपने हमारे समाज की इतिहास रचने वाली वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस के दिन समाज से रूबरू होने का मौका दिया इसके लिए गोड समाज को धन्यवाद देता हूं ।
सौभाग्य का विषय है कि सांसद राज्यसभा का बनने पर मेरे प्रथम आगमन पर ही मुझे समाज की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ मैं आज समाज के अग्रज महानुभाव सक्रिय समाज सेवक बनमली प्रसाद सिदार के द्वारा समाज की ओर से मांग किया गया सामुदायिक भवन के लिए 15 लख रुपए राशि अनुदान देने की घोषणा करता हूं और साथ ही साथ सामुदायिक भवन को सौंदर्य करण बाउंड्री वॉल के लिए भी 2लाख राशि देने की घोषणा करता हूं।
कार्यक्रम में भोजन उपरांत वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पांचवी आठवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं 10वीं 12वीं की परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रानी दुर्गावती प्रतिभा सम्मान पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर 35 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पांचवी आठवीं दसवीं बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को जिला संरक्षक बनमली सिदार के द्वारा अपने धर्म पत्नी स्वर्गीय वृंदावती की स्मृति में वृंदावती प्रतिभा सम्मान पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।
लैलूंगा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती कुंज बिहारी सिदार को अभिनंदन पत्र एवं साल , श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही सन 2023, 24 में उत्कृष्ट समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले पित्रसेन जगत गुड्डी अध्यक्ष बिजना को एवं सेवा भाव से काम करने वाली मातृशक्ति श्रीमती इंदुमती सिदार द्वय को साल,श्रीफल एवं रानी दुर्गावती सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सुरेंद्र सिंह सिदार जिला वनों उपज अध्यक्ष रायगढ़ रायगढ़, विनायक पटनायक रामचरण कुंभकार हरे राम सिदार राजेंद्र प्रसाद ढंग सी रूपचंद गुप्ता जय राम सिदार बनमली प्रसाद सिदार प्रेमानंद सिद्धार्थ परमेश्वर सिदार हरि प्रसाद सिदार मनोज कुमार सरार भुनेश्वर सिदार सुरेंद्र सिंह जगत मिट्ठू लाल सिदार हिमसागर सिदार उसके बाद पित्रसेन जगत कार्तिक राम जगत मोहित राम नेत्री आजमगढ़ सिदार भारत लाल सिदार भजनलाल नेम मिलन सिंह सिदार श्रीमती स्वागतिका सिदार, श्रीमती इंदुमती सिद्धार्थ रामलाल सिदार आदि समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मनसंचालन समाज के वरिष्ठ समाज सेवक उत्तर कुमार सिदार जी के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया।