नृत्य प्रतियोगिता खजरी में सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज पहुचीं
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । सारंगढ़ के ग्राम खजरी में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां मुख्यअतिथि के रूप में अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज पहुचीं अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनसमूह को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सभी का आभार व्यक्त किया गणमान्य लोगों से प्रार्थना स्वरूप हमेशा आशीर्वाद बना रहे कि इच्छा जाहिर की साथ ही नृत्य प्रतियोगिता खजरी में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सभापति जानकी ललित जायसवाल, सरपंच श्रवण साहू, कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस राकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस बिनोद भारद्वाज, पूर्णिमा घनश्याम दास उपसरपंच, बघेला जायसवाल, दादूराम साहू, नेतराम साहू,दीपक साहू, थाना प्रभारी केडार मार्को एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक नृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए।