क्रिकेट समापन समारोह में चँदाई व कटेली पहुंचे उत्तरी जांगडे ,अरुण मालाकर व अनिका

लक्ष्मी नारायण लहरे@कोसीर । ग्राम चँदाई व कटेली में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज कटेली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कमलानगर और कटेली के मध्य खेला गया जहां कमलानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बना कर कटेली को 60 की चुनौती दी जिसका पिछा करते हुए कटेली ने जीत दर्ज किया वहीं चंदाई में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला नौरंगपुर और चनामुडा के मध्य खेला गया जिसमे नौरंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 रन बना पाई वही चनामुडा की टीम रन का पीछा करते हुए मैच अपने नाम किया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला अध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार, श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति रायगढ़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गनपत जांगड़े,सतनामी समाज अध्यक्ष देवप्रसाद कोशले,पार्षद सम्मेलाल कुर्रे,जनपद सभापति उसत सिदार, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,बिनोद भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस,जनपद सदस्य प्रतिनिधि नोनो पटेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण सिदार,जनपद सदस्य नरेश चौहान,राजेश खूंटे, भरत भूषण भारद्वाज, सरपंच कटेली गुरबारी ईश्वर साहू,उपसरपंच खिलेश्वरी गनपत जायसवाल,की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ विजयी टीमों को अतिथियों ने नगद व शील्ड से पुरुस्कृत किया और बधाई दी इस अवसर पर बोधराम साहू,शिव टंडन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,चंदाई सरपंच प्रतिनिधि हृदय मनहर,मिलन महन्त,अविनाश जायसवाल,दूधनाथ पटेल,रमेश खूंटे, फूलसिंह रात्रे, मेघनाथ,सुनील वारे,एकलाल साहू,अमित साहू, दिलीप साहू,तिरिथ राम साहू,साहू तहसील संघ अध्यक्ष बरत साहू,छात्रपाल पटेल,प्रकाश जांगड़े एवं दोनों गांव में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button