
चंद्रपुर । जिले के प्रसिद्ध चंद्रहासिनी मंदिर के पास दर्शन के लिए आई एक महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। हेलमेट पहने बदमाशों की यह हरकत पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद दोनों आरोपी महानदी पुल पार कर सारंगढ़ की दिशा में फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के पुसौर गांव निवासी नंदनी गुप्ता अपने देवर, देवरानी, जेठ, जेठानी और बच्चों के साथ चंद्रहासिनी मंदिर दर्शन के लिए आई थीं। इसी दौरान मंदिर के पास गली में दो बाइक सवार बदमाश आए और महिला के गले से 14.350 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए।
घटना की शिकायत मिलने पर चंद्रपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
 
					











