
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन मे प्राचार्य डॉ. जे एन केशरवानी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। रसायनशास्त्र विभाग द्वारा उक्त आयोजन किया गया जिसकी थीम Global Science for Global Wellbeing” (वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान) रही ।
इस उपलक्ष्य पर प्राचार्य डा॰ जे एन केशरवानी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 1928 में “रमन प्रभाव” की खोज के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, जिसके कारण उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना, विज्ञान को लोकप्रिय बनाना और जनता में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर नवीन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और एक सकारात्मक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्कृति का निर्माण करना है। रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष सहायक वाय आर महिलाने ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उद्देश्यों एवं महत्वों को बताते हुये डा॰ सी वी रमन के रमन प्रभाव के बारे मे विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक एल एन ध्रुव, संतोष कुमार पटेल, आर के खांडेकर, चन्द्रशेखर डहरिया, डी के हिरवानी , भीम प्रकाश बौद्ध, कमल नारायण घृतलहरे, सुश्री हर कुमारी पटेल, जय प्रकाश खूँटे तथा अतिथि व्याख्याता राकेश डहरिया, कुलदीप पटेल, गुलशन वर्मा, जेबीएस व्याख्याता विशाल मनहरे, श्रीमती डा॰ दुरपत मिरी, पंकज साहू एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।














