
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: आज पेश होगी CAG रिपोर्ट, बस्तर के छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजेगा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी रखेंगे CAG रिपोर्ट, दो संशोधन विधेयकों पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 19 मार्च को 15वां दिन है। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। साथ ही, बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला सदन में जोर पकड़ सकता है। संभावना है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए हंगामा कर सकता है।
CAG रिपोर्ट और GST रिपोर्ट पर रहेगी नजर
वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में तीन पत्रों को पटल पर रखेंगे, जिनमें CAG की रिपोर्ट भी शामिल है। इस रिपोर्ट में विभिन्न विभागों में हुई वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही, GST की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी, जिससे राज्य के राजस्व संग्रहण और उसकी परफॉर्मेंस का आकलन किया जा सकेगा।
दो संशोधन विधेयकों पर बहस के आसार
सत्र के दौरान आज दो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा होगी। इन विधेयकों को लेकर विपक्ष के हंगामे की संभावना है। इसके अलावा, दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 9 याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें से कई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों से संबंधित हैं।
इस सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, जिससे सदन का माहौल गरमाने की उम्मीद है।