
कलेक्ट्रेट में लगा एक दिवसीय अधिवेशन
रायगढ़। भारत सरकार के वाणिज्य एवं व्यापार विभाग के आदेश पर पूरे अधिवेशन लगाया जा रहा है जिसमें प्रदेश स्तर पर दो दिवसीय एवं जिला स्तर पर एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है व्यापार एवं उद्योग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में भर में व्यापार एवं उद्योग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार का एक दिवसीय आयोजन किया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा भी रायगढ़ कलेक्टोरेट परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं विक्रय का आयोजन किया गया है, जिसमे जिले में निर्मित प्रोडक्ट्स का भी प्रदर्शनी लगाया गया है, लोग प्रदर्शनी देखने के लिए उमड़ रहे है और खरीदारी भी कर रहे है. खास बात यह है कि इसमें जिले में निर्मित प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदर्शनी लगाया गया है, ताकि जिले में निर्मित प्रोडक्ट्स को लोग जाने और ख़रीदे जिससे इसका निर्यात प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हो सके आपको बता दे की इसमें विहान से जुड़े महिलाओ ने अपना स्टॉल लगाया है और घरों में निर्मित वस्तुओ का प्रदर्शनी लगा कर विक्रय किया जा रहा है. साथ ही इसमें शासकीय विभागों की भी प्रदर्शनी है जैसे की कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोधोगिकी विभाग, हस्त शिल्प विकास बोर्ड, एम एस पी , जे एस डब्ल्यू , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( विहान ) आदि द्वारा अपने अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉल लगाया गया है.