
जीवन रेखा फाउंडेशन टीआई प्रोजेक्ट परियोजना में गूंज संस्था के साथ जरूरतमंद लोगों को किया आवश्यक सामग्री का वितरण
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*जीवन रेखा फाउंडेशन टी.आई प्रोजेक्ट परियोजना मैं गूंज संस्था के साथ जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री का किया वितरण*
बेमेतरा=आज बेमेतरा के कोबिया में जीवन रेखा फाउंडेशन टी.आई प्रोजेक्ट लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना में गूंज संस्था के साथ मिलकर कार्यालय से जुड़े हुए जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दरी,कंबल,स्वेटर,मच्छरदानी, चप्पल और टावेल वितरण किया गया जहां पर कार्यालय में आए 50 लोगों को यह आवश्यक सामग्री वितरण किया गया जिसमें कार्यालय के परियोजना संचालक श्री प्रतीक पाठक एवं प्रोग्राम फील्ड ऑफिसर श्रीमती स्मिता नायक और परियोजना प्रबंधक विकास मेश्राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही,निगरानी एवम मूल्यांकन अधिकारी भुनेश्वर गेंदले, काउंसलर,मंजूषा शर्मा ओआरडब्ल्यू तौफिक अली, आशा चेलक , पीयर एजुकेटर मनोज यादव, शकुन्तला मांडले, रूखमणी बघेल,नीरा बंजारे, जामबाई चेलक, शांता,दीपमाला गोड और अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
